
हाथरस 05 अगस्त । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दिव्यांग महिला के साथ छेड़छाड़, धमकी और मानसिक उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने पड़ोसी युवक पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने, धमकाने और घर में घुसकर सामान तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, उसका पति दूसरे राज्य में मजदूरी करता है, और वह अपने बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती है। महिला का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक दबंग युवक, जो अपराधी किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है, उस पर गलत नजर रखता है और आए दिन अश्लील हरकतें करता है। महिला ने बताया कि आरोपी रास्ते में खड़े होकर उसे देखकर अश्लील हरकतें करता है, और एक दिन उसके घर में घुसकर बोला कि “अगर तू मेरे साथ संबंध बनाएगी तो ठीक है, वरना तेरे पति को मरवा दूंगा।” जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने छेड़छाड़ की। एक रात आरोपी फिर घर में घुस आया, तो महिला ने किसी बहाने से कमरा बंद कर लिया और चुपचाप लेट गई। अगले दिन जब वह किसी काम से बाहर गई तो आरोपी ने गाली-गलौच और धमकी दी। महिला ने बताया कि जब उसने चप्पल से मारकर विरोध किया तो आरोपी ने रंजिशन बदला लेने की धमकी दी। डर के चलते महिला को सुबह 10 बजे अपना घर छोड़कर मायके जाना पड़ा। बाद में जानकारी मिली कि आरोपी ने उसके घर का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे घरेलू सामान को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में साफ कहा है कि यदि आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या को मजबूर होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी।














