लखनऊ 26 जुलाई । उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), प्रवक्ता (PGT) और प्राचार्यों के कुल 34 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता अब साफ हो गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में ई-अधियाचन के प्रारूप पर अंतिम मुहर लगा दी गई। यह बैठक आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से उपलब्ध कराए गए ई-अधियाचन प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि एनआईसी द्वारा पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिसमें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। इस दौरान विभाग रिक्त पदों का विवरण ऑनलाइन एकत्र करेंगे।
अगस्त में भर्ती प्रक्रिया की संभावना
आयोग को अगस्त माह में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से TGT और PGT के लगभग 30 हजार पदों तथा प्राचार्य के 4 हजार पदों का अधियाचन प्राप्त होने की उम्मीद है। बैठक में आयोग के सचिव मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय और डॉ. विकास सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्राचार्य की भी होगी भर्ती
उच्च शिक्षा निदेशालय के अनुसार, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 859 पद रिक्त हैं, जिन पर भी भर्ती की तैयारी शुरू हो चुकी है। जैसे ही पोर्टल तैयार होगा, इन पदों का ई-अधियाचन आयोग को भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालयों में प्राचार्य के लगभग 100 पदों पर भी भर्ती प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है। निदेशालय ने संबंधित महाविद्यालयों से रिक्तियों का विवरण मांगा है।
बेसिक और अटल आवासीय विद्यालयों की भर्ती प्रक्रिया में लगेगा वक्त
बेसिक शिक्षा विभाग के तहत परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर कार्य जारी है। विभागीय अधिकारी जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर अधियाचन भेजने की बात कह रहे हैं। इसी तरह, अटल आवासीय विद्यालय समिति और प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय के अंतर्गत भर्ती हेतु नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया भी प्रगति पर है। इसके पूर्ण होते ही अधियाचन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी।