सिकंदराराऊ 04 जुलाई । कोतवाली क्षेत्र के गांव निहालपुर में गुरुवार की रात्रि को घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया। लेकिन इस बार चोरों की किस्मत ने साथ नहीं दिया। बाइक मालिक ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए तीनों चोरों को चोरी की बाइक समेत पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पीड़ित भूपेंद्र यादव पुत्र रमेश चंद्र, निवासी गांव निहालपुर ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी, जिसे चोर मौका पाकर चुरा ले गए। बाइक चोरी की जानकारी होते ही भूपेंद्र ने खुद ही बाइक की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे जब वह अगसौली चौराहे पर पहुंचा, तो उसकी नजर तीन युवकों पर पड़ी, जो उसकी ही बाइक पर सवार थे। भूपेंद्र ने तुरंत बाइक का पीछा किया और तीनों को रोककर पकड़ लिया। शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद भूपेंद्र ने तीनों चोरों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में तीनों चोरों ने अपना नाम धीरज पुत्र ओमप्रकाश, प्रकाश चंद्र पुत्र कुंवरपाल, विनीत कुमार पुत्र रनवीर सिंह बताया। तीनों आरोपी गांव पचों थाना सिकंदराराऊ के निवासी हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।