हाथरस 12 मार्च । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा त्योहार होली व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारों/स्थानों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । पैदल गस्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, प्रभारी महिला थाना, निरीक्षक अपराध गेट, चौकी/हल्का प्रभारी आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तालाब चौराहा, पंजावी मार्केट, घण्टाघर, रामलीला चौराहा, सर्राफा बाजार, सासनी गेट चौराहा आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया ।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारों, व्यापारियों, स्थानीय लोगों, धर्मगुरुओ आदि को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया तथा सभी से त्यौहार होली के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सभी से होली व रमजान माह पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियो/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारो को परपंरागत रुप शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहारो के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध किये गये, होली पर्व को सकुशल मनाने हेतु जनपद को कलस्टरो में विभक्त किया गया तथा प्रत्येक कलस्टर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है तथा जोन व सुपर जोन भी बनाये गये जिसमें निरीक्षक स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगायी जायेगी । आगामी त्यौहार पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते हुये सकुशल सम्पन्न कराये जायेगें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार होली व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को इस दौरान आयोजित होने वाले सामूहिक कार्यक्रम स्थलों, संवेदनशील स्थानों, होटलों, मनोरंजन गृहों तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों/मन्दिरों के आस-पास प्रभावी फुट पेट्रोलिंग/फ्लैग मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया । सभी को अपने – अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों/भीड़-भाड़ वाली जगह आदि स्थानों पर जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने तथा स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।