हाथरस 22 फरवरी । आज रोटरी क्लब हाथरस गोल्ड सहयोगी गुलाटी नर्सिंग होम पर डॉ. रमेश गुलाटी एवं डॉ. अंजलि गुलाटी के विशेष सहयोग से नि:शुल्क सर्वाइकल गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन संयुक्त रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. पुष्पलता एवं नगरपालिका अध्यक्षा श्वेता चौधरी द्वारा किया गया। कैंप में महिलाओं की जांच सर्वाइकल गर्भाशय- ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों का नि:शुल्क चैकअप किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आप समाज सेवा के कार्य करते जाइए और जो सुविधाएं सरकार की ओर से मुहैया हो सकती हैं, हम आपको करवाएंगे। पुष्पलता जी ने रोटरी क्लब हाथरस गोल्ड द्वारा समय समय पर समाज सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। श्वेता चौधरी ने भी समाज सेवा के कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस शिविर में 35 वर्ष से अधिक की 160 महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया, जिसमें मुख्य रूप से सीएमओ डा मंजीत सिंह, सीएमएस डा पुष्पलता, अध्यक्ष रोटरी क्लब डॉ रमेश गुलाटी, डॉ अंजलि गुलाटी, डा मोनालिसा, डा चेतन गुलाटी, श्रीकिशन खेतान, राकेश बंसल, आरसी नरूला, ओपी सलूजा, डा एलपी सेकसरिया, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, विनय खंडेलवाल, अशोक कुमार, सुभाष कुमार सिलिगेट वाले, कैंप कॉर्डिनेटर आर सी नरूला एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही ।