Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 22 फरवरी । पटेल नगर नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां इस बार रोचक मुकाबला इसलिए था, क्योंकि आप और बीजेपी ने एक दूसरे की पार्टी से आए नेता को टिकट दिया है। AAP ने भाजपा से आप में शामिल हुए प्रवेश रत्न को मैदान में उतारा जबकि भाजपा में आप से विधायक रहे राज कुमार आनंद को अपना चेहरा बनाया था। बीजेपी के लिए यह दांव उल्टा पड़ गया। राजकुमार आनंद 4049 वोटों से हार गए हैं, उन्हें 15 राउंड की काउंटिंग में 53463 वोट मिले जबकि प्रवेश रत्न को 57512 वोट मिले। दिल्ली की पटेल नगर सीट 1993 में अस्तित्व में आई। सीट पर पिछले चुनावों में काफी दिलचस्प मुकाबला देखा गया है। यह दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों में से एक है। इस सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कई बार चुनावी जंग देखने को मिली है। यह सीट जाटव, दलित, जाट और पंजाबी मतदाताओं की निर्णायक संख्या के कारण अहम मानी जाती है। इस क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति कमजोर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने यहां लगातार अपनी पकड़ मजबूत की है।

हाथरस के लाल प्रवेश रत्न की जीत पर जिले में हर्ष का माहौल है। प्रवेश रत्न का परिवार शहर के बालापट्टी में रहता है। प्रवेश रत्न के पिता रमेश चंद्र रत्न दो बार रेलवे पैसेंजर बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। वह भाजपा में कई बड़े पदों पर भी रह चुके हैं।  वर्ष 2020 में दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा से भाजपा की टिकिट पर चुनाव लडे, लेकिन आप की आंधी में वह चुनाव हार गये। अब इस चुनाव से पहले ही उन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। आम आदमी पार्टी ने प्रवेश पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें पटेल नगर विधानसभा से टिकिट दी और वह छह हजार वोटों से चुनाव जीत गये।

पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,01,703 मतदाता हैं, जिनमें से 1,08,977 पुरुष और 92,693 महिला मतदाता हैं। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पटेल नगर की राजनीतिक स्थिति और उसके पास मौजूद पॉश इलाके दिल्ली की राजनीति में इसे एक प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र बनाते हैं, जहां आगामी चुनावों में फिर से दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page