हाथरस 22 फरवरी । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के दिशा-निर्देशन में सप्तदिवसीय ‘वार्षिक खेल महोत्सव’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। मुख्य अथिति के रूप मेंराम अवतार ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। प्राचार्या ने अपने वक्तव्य द्वारा अथितियों का स्वागत किया और कहा कि खेल प्रतियोगिताएं होती रहना चाहिए, क्योंकि इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहता है। खेल से दृढ़ता और आत्मविश्वास बढ़ता है तथा हमें जीवन में कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरणा मिलती है। महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री पद्म नारायण अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को एकेडमिक के अतिरिक्त खेल में भी प्रतिभागी करना चाहिए और अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करना चाहिए।
सचिव प्रदीप गोयल ने कहा कि खेल हमारे अंदर फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी विकसित करता है। प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्यों ने ‘लेमन एंड स्पून रेस’ में प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान डॉ. संजय अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर विनोद अग्रवाल और तृतीय स्थान पर प्रदीप गोयल रहे और शिक्षिकाओं में प्रथम स्थान प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव, द्वितीय स्थान डॉ. शशि कुमारी और डॉ. अतिमा भारद्वाज तथा तृतीय स्थान डॉ. अमृता सिंह ने प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में बी. कॉम की टीम विजेता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल समिति के सभी सदस्यों- डॉ. बरखा भारद्वाज (खेल समिति प्रभारी), श्रीमती अनामिका, डॉ. शशि कुमारी, कु. नेहा यादव, प्रियंका सरोज, कु. रेशमा देवी, डॉ. वर्षिका गुप्ता, डॉ. अंजू चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य पद्म नारायण अग्रवाल (अध्यक्ष), प्रदीप गोयल (सचिव), रामअवतार, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल तथा महाविद्यालय परिवार की समस्त शिक्षिकाएं और शिक्षक उपस्थित रहें।