Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 फरवरी । कोतवाली सासनी के गांव ममौता कला नगला रामसिंह निवासी अजय कुमार पुत्र गंगा प्रसाद के मोबाइल फोन पर एक अंजान व्यक्ति का फोन आया, फोन करने वाली ने अपना नाम दीपिका साहू बताया और कहा कि एक्सिस बैंक से बोल रही हूं। फोन करने वाली महिला ने अजय कुमार से कहा कि हम आपको एक्सिस बैंक की मेंबर आईडी देंगे, आप एक्सप्रेस मनी पेमेंट एप के माध्यम से पैसे का लेन-देन व खाता खोल सकते हो, जिसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर मेम्वर आईडी व पासवर्ड ई-मेल आईडी पर दिया गया। साइबर ठक ने कहा कि आप इस पर कार्य करो तो आपको कमीशन दिया जायेगा, जिसके बाद अजय कुमार ने एप के माध्यम से लेन देन करना शुरू कर दिया। जब एप से अपने अकांउट में पैसे लेने चाहे तो वह नहीं आए। जिस पर शातिर ने सीनियर से बात करने को कहा। जिस पर साइबर ठगों के सीनियर ने कहा की पहले आप 50 हजार रुपए का टास्क पूरा करो, उसके बाद आपके अकाउंट में पैसे आयेंगे। इसके बाद 10 हजार रुपए और डलवाए गए, 60 हजार रुपए और डलवाए, लेकिन कोई कमशीन नहीं आया। इस प्रकार 1.20 लाख रुपए की ठगी का अजय कुमार शिकार हो गए। ठगी का अहसास होने पर अजय कुमार ने साइबर थाने में पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page