सिकंदराराऊ (हसायन) 05 फरवरी । कोतवाली क्षेत्र के गांव इटरनी में मोबाइल फोन से अपनी बहन के यहां बातचीत कर रही महिला पर पडोस के नामजद दबंग परिवार के सदस्यो के द्वारा स्वंय के बारे में बातचीत करने का आरोप लगाते हुए महिला व उसके परिवार के सदस्यो के साथ गाली गलौज मारपीट कर दी।पीडित परिवार ने कोतवाली में तहरीर देने के लिए पहुंचने के बाद भी कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया है।पीडित महिला से मारपीट के दौरान महिला को बचाने के लिए पहुंचे बच्चो के साथ भी नामजदो के द्वारा गाली गलौज मारपीट की गई।मजू देवी पत्नी बलवीर सिंह निवासी इटरनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मंगलवार को उसके पति बलवीर सिंह मजदूरी करने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे।शाम को अपनी बहन से मोबाइल पर बात कर रही थी।तभी पडोस में रहने वाले एक परिवार के सदस्य ने महिला मंजू देवी पर मोबाइल पर उसके बारे में बातचीत कर बुराई करने का आरोप लगाते हुए महिला मंजू देवी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घर से खींचकर सडक पर खींचकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर लहूलुहान कर दिया।पीडित महिला मंजू देवी के बच्चे जब उसे बचाने के लिए तो नामजद पडोसियो के द्वारा पीडित महिला के बच्चो में पुत्री बेबी, पलक, पुत्र सूरज, शहशांह के साथ गाली गलौज करते हुए बडी बेरहमी से लाठी डंडा से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला का पति जब तक घर पर पहुंचा।तब तक ग्रामीणों ने घायल महिला व उसके बच्चो को उपचार के लिए भिजवाया।उक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वह न्यायालय के विभागीय कार्य निपटाकर बापिस लौट रहे है।वह कोतवाली पहुंचने के बाद ही कुछ कह सकते है।