हाथरस 21 जनवरी । इज़राइल, जापान व जर्मनी में नर्सिग और केयर गिवर के लिए नौकरी निकली है। नौकरी करने वालों को लाखों रूपये वेतन मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकतें है। इसके साथ ही जिला सेवायोजन कार्यालय में भी इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि सेवायोजन विभाग के www.rojgaarsangam.up.gov.in पर नर्सिग, केयरगिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर नर्सिंग डिप्लोमा योग्यता धारी की भर्ती के लिए इस्त्राइल में पुरूष व महिला के लिए जगह निकली है। इसमें आयु-25 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसमें पांच हजार पद हैं और वेतन भी 1,31,818 रूपये हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इसी तरह जापान में पुरूष व महिला के लिए केयर गिवर पद पर नौकरी निकली है। इसमें भी शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा हैं आयु सीमा 20 से 27 वर्ष और कुल पद-50 है। जबकि वेतन 1,16,976 रूपये मिलेगा। अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
इसके अलावा जर्मनी में पुरूष व महिलाओं के लिए सहायक नर्स की नौकरी निकली हैं। इसमें नर्सिंग डिप्लोमा के साथ आयु सीमा 24 से 40 वर्ष है। जबकि पदों की संख्या कुल 250 है। यहॉ पर वेतन 2,29,925 रूपये वेतन मिलेगा। इस पद के लिए 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी www.rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है।