ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ओएनजीसी ने इसके लिए हेड डिजिटल प्रोजेक्ट्स के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ओएनजीसी के इस भर्ती के माध्यम से हेड डिजिटल प्रोजेक्ट्स के पदों पर बहाली की जाएगी. जो कोई भी उम्मीदवार ओएनजीसी के इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 18 नवंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 2 दिन बचे हुए हैं.
ओएनजीसी में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमा
ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है.
ओएनजीसी में नौकरी पाने की योग्यता
ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
ओएनजीसी में चयन होने पर मिलने वाली राशि
चयनित उम्मीदवारों को E6 स्तर के अधिकारी के समकक्ष कुल वार्षिक वेतन (CTC) दिया जाएगा. यह वेतन 80:20 के अनुपात में फिक्स्ड पे) और वेरिएबल पे में बंटा होगा.
ओएनजीसी में ऐसे होगा सेलेक्शन
ओएनजीसी के इस भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के मूल्यांकन के साथ पर्सनल इंटरव्यू के विभिन्न दौर शामिल होंगे. इन प्रक्रियाओं के बाद ही उम्मीदवारों का फाइनल चयन होगा.
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अधिसूचना में दी गई है, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर समय पर आवेदन करें.