उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पद पर बंपर भर्ती होने वाली है. इस भर्ती में एक हाथ और एक पैर से लाचार व बौनापन वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व परिषद ने लेखपाल के करीब 5300 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. इस पर शासन की मुहर लगती है, तो आगे प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भेजा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व परिषद ने पहले लेखपाल के 4700 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव UPSSSC को भेजा था. इसमें दिव्यांगजन की चार कैटेगरी- कम सुनाई देना, कुष्ठ उपचार वाले, एसिड अटैक सर्वाइवर और एक से अधिक विकलांगता के लोग ही शामिल किए गए थे. अन्य कैटेगरी की स्थिति स्पष्ट नहीं थी.
UPSSSC ने वापस लौटा दिया था प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व परिषद के भर्ती प्रस्ताव में खामियों को चिन्हित करते हुए इसे वापस लौटा दिया था. आयोग ने भर्ती प्रस्ताव में दिव्यांगजन के लिए निर्धारित कैटेगरी के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. इस पर राजस्व परिषद ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से इस पर राय मांगी थी. जिस पर विभाग ने स्पष्ट किया कि भर्तियों में इनके लिए चार फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है.
यूपी लेखपाल भर्ती के लिए योग्यता
उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने के लिए 12वीं कक्षा के साथ UPSSSC PET पास होना भी जरूरी है. पीईटी स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. लेखपाल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. ओबीसी को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलती है.