Hamara Hathras

14/09/2024 8:54 pm

Latest News

हाथरस 07 सितम्बर । श्री अग्रवाल सभा की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट हाथरस पर आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी द्वारा की गई। बैठक का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित के साथ प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्रवाई को महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा पढ़कर सुनाया गया, जिसकी पुष्टि सदन द्वारा की गई। उसके उपरांत मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस में लगने वाले शिविर के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल दाल वालों द्वारा दी गई। शिविर की सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है। 9 सितंबर को 7:30 बजे शिविर का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद अग्रवाल दाल वाले तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप गोयल दाल वाले रहेंगे। इसके उपरांत अग्रकुल दर्पण वार्षिक पत्रिका के संपादक कैलाश अग्रवाल भगत जी से भी पत्रिका की प्रगति के बारे में विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया की पत्रिका का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जयंती से पूर्व पत्रिका को प्रकाशित कर दिया जाएगा तथा उसके उपरांत धन संग्रह के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सभी के नाम बोलकर के स्वेच्छा से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा राशि की घोषणा कराई गई तथा बैठक मे जयंती संयोजक पर विचार विमर्श हुआ जिसमें सदन के समक्ष उपस्थित नवनीत गर्ग का व दिलीप मित्तल का नाम प्रस्तावित हुआ। दोनों से विचार विमर्श के उपरांत नवनीत गर्ग रेडीमेड वालों को जयंती संयोजक घोषित किया गया तथा सह संयोजक के रूप में दिलीप मित्तल को मनोनीत किया गया। इसी क्रम में साधारण सभा के सदस्यों से भी धन संग्रह की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

बैठक में अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, कपिल अग्रवाल दाल वाले, मनोज अग्रवाल राया वाले, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट, दिनेश चंद्र सेकसरिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल बर्तन वाले, शरद अग्रवाल डिब्बे वालों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। मनीष अग्रवाल पीपा पूर्व महामंत्री ने उनके साथ हुई घटना की जानकारी सदन में रखी। सदन ने कहा कि यह घटना घोर निंदनीय है। मनीष अग्रवाल के साथ अगर कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो संपूर्ण अग्रवाल समाज उनके साथ खड़ा हुआ है।

बैठक में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने बाले, महामंत्री विनोद अग्रवाल, वरि. उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल फाॅल वाले, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, राकेश बंसल हींग वाले, सुरेश चंद्र अग्रवाल ठेकेदार, राजेश तायल, मुकेश सिंघल हुंडी वाले, ऋषि कुमार बंसल, सतीश चंद्र गोयल दाल वाले, अनिल अग्रवाल (ऐ के प्रोडक्ट), प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट, चक्रवर्ती गोयल एडवोकेट, मयूर अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल बॉबी, रॉबिन लोहिया, महेंद्र बंसल नमक वाले, दिनेश सिंघल हुंडी वाले, उमेश अग्रवाल क्रोकरी वाले, संजय टालीवाल, देवेंद्र गोयल रंग वाले, अनुराग गर्ग प्रेसिडेंट लायंस क्लब, वीरेंद्र अग्रवाल हींग वाले, विमलेश बंसल सर्राफ, गोविंद शरण अग्रवाल, ऋषि बिंदल, मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल उदय, भगवत स्वरूप गर्ग, अजय अग्रवाल घी वाले, मुकेश अग्रवाल बैंक वाले, अजय अग्रवाल रंग वाले, विनोद अग्रवाल घी वाले, विपिन अग्रवाल हींग वाले, बृजेश गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, ललित किशोर अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल, प्रदीप बंसल, मोहनलाल सिंघल बैग वाले, बसंत गर्ग, मोनू मित्तल ऊन वाले, सुमित अग्रवाल, वंशित अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल नीटू, सुनील अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल दाल वाले, राहुल अग्रवाल आदि अग्रबंधु उपस्थित रहे। अंत में श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा अपना उद्बोधन देकर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।  बैठक का संचालन महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया।

फोटो : नवनीत गर्ग (रेडीमेड वाले)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page