Hamara Hathras

14/09/2024 9:27 pm

Latest News

हाथरस 28 अगस्त। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार ने विभागीय अधिकारियों व एम0ओ0आई0सी0 से कहा कि सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव सरकारी चिकित्सालयों में ही हो और उन्होंने टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को चिन्हीकरण करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसंडा में लैब टेक्नीशियन की तैनाती करने तथा जिला अस्पताल, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में तैनात लैब टेक्नीशियन द्वारा कितने मरीजों की जाँच विगत माह में की गई है कि सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 केन्द्रों पर प्रसव की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ यह भी सुनिश्चित करें कि ए0एन0एम0/आशा द्वारा किसी भी गर्भवती महिला को प्रसव हेतु निजी चिकित्सालय में न ले जाया जाये, यदि जाँच कराये जाने पर यह पाया जाता है कि ए0एन0एम0/आशा द्वारा गर्भवती महिला को निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है तो इस दशा में एम0ओ0आई0सी0 के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने अस्पताल में आने वाली गभर्वती महिलाओं एवं उनके परिजनों को प्रेरित करने के निर्देश दिए कि वह गर्भवती महिलाओं का प्रसव सरकारी चिकित्सालयों में ही करायें। उन्होने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को आशावार प्रसव हेतु गर्भवती महिलाओं की प्रतीक्षा सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों हेतु उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की उपलब्धता प्रेरणा केंटीन के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिए। आभा आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति संतोषजनक न होने पर अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण से छूटे हुए लभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किये जाने हेतु प्रत्येक टीम को पाँच-पाँच गाँव आवंटित करने के निर्देश दिए, जहां पर सबसे कम टीकाकरण हुआ है। टीम द्वारा टीकाकरण से छूटे लाभार्थियों को चिन्हित कर शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी से नियमित रूप से पैथोलॉजी, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड जाँच नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए जिससे कि आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, पैथोलोजी, जननी सुरक्षा योजना/भुगतान, एफ0आर0यू0, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0बी0एस0के0), परिवार नियोजन, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के संचालन, एम्बुलेंस 108, नेशनल एम्बुलेंस सेवा 102, पी0पी0पी0 परियोजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण, पी0सी0पी0एन0डी0टी आदि योजनायो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page