Hamara Hathras

27/06/2024 9:24 pm

Latest News

हाथरस 27 जून । कोतवाली सदर इलाके की गली महाजन निवासी अमित शर्मा पुत्र उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य डाकघर हाथरस में तैनात राहुल गुर्जर पुत्र जगत सिंह निवासी गांव मालपुर तहसील कोटपुतली, केशवाना, जयपुर राजस्थान ने भारतीय डाक पोस्ट आफिस में नौकरी लगवाने के लिये उसका फार्म वर्ष 2023 में प्रकाशित विज्ञप्ति में भरवाया। जिसका रजि नंबर 23374913426B4D है। आरोपी राहुल ने पूरा विश्वास दिलाया कि उसकी दिल्ली में भारतीय डाक मंत्रालय में बहुत अच्छी सेटिंग है, उसने कई लोगों की नौकरी लगवाई है। राहुल गुर्जर ने अमित कुमार के सभी मूल दस्तावेज मार्कशीट, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि ले लिये और एक लाख रुपए सितम्बर 2023 में लेकर कहने लगा कि 2 महीने में ज्वाइनिंग लैटर आ जायेगा। जब ज्वाइनिंग लैटर 2 माह में नहीं आया तो राहुल को फोन किया गया। जिस पर राहुल ने कहा की कोई परेशानी नहीं है, आ जाएगा। इधर पता चला कि राहुल का ट्रांसफर हाथरस से राजस्थान पोस्ट आफिस विराट नगर में हो गया है। कई बार सम्पर्क करने पर राहुल ने कहा कि अलवर आकर अपने मूल दस्तावेज ले जाओ। दिए गए एक लाख रुपए मांगे तो उसने तीन दिसम्बर 2023, तीन जनवरी 2024 और छह फरवरी 2024 को ऑनलाइन 10-10 हजार रुपए करके 30 हजार रुपए वापस किए। लेकिन अब उसका फोन बंद जा रहा है। नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ युवक अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page