हाथरस 13 फरवरी । विनायक इंटरनेशनल स्कूल में उड़ान 2.0 का द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंजुला माहौर एमएलए, अनिल यदुवंशी, सिटी सीबीएसई कॉर्डिनेटर मथुरा, कृष्ण कुमार हिंडोल, हरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, प्रधानाचार्य सुमित सक्सेना, एडमिनिस्ट्रेटर करीना सिंघल, केपी सिंह, सुनिल अग्रवाल ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटक “साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस” और “गणेश वंदना” जैसे कार्यक्रमों पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों से सारा मंडप गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभा और उत्साह का भरपूर प्रदर्शन हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। संगीत, नृत्य, और नाटक जैसे कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जादू चलाया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विनायक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन के के चौधरी ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और मूल्यों की शिक्षा भी देना है। हमारे विद्यार्थी न केवल अच्छे छात्र हों, बल्कि अच्छे नागरिक भी बनें।” इस अवसर पर कृष्ण कुमार हिंडोल ने कहा, “हमारा स्कूल विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और समर्थनकारी वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी पूरी क्षमता को विकसित करने में मदद करना है।” कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अंजुला माहौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं। आप सभी को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए।” इस तरह विनायक इंटरनेशनल स्कूल में उड़ान 2.0 का द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया।