हाथरस 13 फरवरी । कराटें चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 7 व 8 फरवरी को नेपाल में हुआ जिसमें नेपाल भारत पाकिस्तान भूटान ब् बांग्लादेश की कराटें टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रदक हासिल किये, जिनमें दसवी कक्षा के यथार्थ सारस्वत ने रजत, ग्यारहवीं कक्षा के कुशाग्र पोद्धार ने रजत, दसवी कक्षा के हर्षित उपाध्याय व प्रशांत कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। कोच श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को शुभकामनायें दी।