Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 11 फरवरी । जिला सेवायोजन कार्यालय व श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला आगामी 19 फरवरी को श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर, नवीपुर रोड, बस स्टैण्ड के पास, प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र 10-15 कम्पनी एवं नियोजक द्वारा लगभग 1000 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आईटीआई, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर 19 फरवरी को श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि एवं बायोडाटा लेकर अवश्य आयें।

प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने ब्राउजर में rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल खोलकर ऊपर दॉयी ओर Signup एवं Login में जाकर जॉबसीकर ऑप्शन का का चयन करना हैं। साईन-अप पेज पर सभी सूचनाऐं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके पश्चात मोबाईल नम्बर व पासवर्ड डालकर साईन-इन करें। विवरण पेज खुलने पर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजीकल डिटेल, कैरियर प्रोफाईल, एजुकेशनल क्बालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि ऑप्शन दिखायी देंगे। अभ्यर्थी सभी ऑप्शन पूर्ण रूप से भरकर दुबारा चैक करने के पश्चात डाक्यूमेंट अपलोड करें। इसके पश्चात सबमिट व लॉक बटन पर प्रेस करने पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अभ्यर्थी को प्राप्त हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page