Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 04 फरवरी । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला डांडा से श्यामपुर वाली माता के मंदिर के लिए जाने वाले राजवाहा माइनर के लिंक नगला डांडा श्यामपुर शीतलवाडा मार्ग पर एक दूध व खोखा का कारोबार करने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाडे हुई साइकिल सवार दूधिया की हत्या होने से गांव में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक दूधिया के परिजन मौके पर पहुंचकर शव को देख कर करूण क्रंदन कर विलाप करने लगे।मृतक दूधिया के परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। दिन दहाडे दूधिया की हत्या की सूचना मिलते ही इलाका व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली पुलिस के द्वारा जिला स्तरीय उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक सीओ सिकन्द्राराऊ श्यावीर सिंह मय फोरेंसिक व डाॅग स्क्वाइड टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन करने की कार्रवाई करते हुए दिखाई दिए।मृतक के पुत्र के द्वारा पास के गांव नगला डांडा के कुछ दूध का कारोबार करने वाले दूध क्रेता विक्रेता के द्वारा दूध के कारोबार को लेकर पूर्व में हुए विवाद के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है। शीतलवाडा निवासी राजेंद्र सिंह बघेल पुत्र लीलाधर सिंह बघेल प्रतिदिन की तरह मंगलवार को सुबह तड़के अपने गांव शीतलवाडा स्थिति घर से गांव के बाहर से होकर जाने वाले नगला डांडा श्यामपुर राजवाहे के रास्ते से दूध कढवाने के लिए साइकिल से जा रहा था। तभी साढे पांच बजे के आसपास शीतलवाडा गांव के निकट पडोस के गांव नगला डांडा के कुछ नामजदों के द्वारा राजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर दूधिया राजेंद्र सिंह को गोली लगी देख रक्त रंजित शव देखकर करूण विलाप करते हुए दिखाई दिए। मृतक राजेंद्र सिंह के पुत्र पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कुमार बघेल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति के आने की बात कहकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना क्रम को लेकर छानबीन जांच पड़ताल करना प्रारंभ कर दिया है।
हत्या के मामले में मृतक के पुत्र ने कराई छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
मृतक दूधिया के पुत्र की लिखित तहरीर सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतक राजेन्द्र सिंह बघेल पुत्र लीलाधर बघेल के ज्येष्ठ पुत्र विपिन कुमार ने लिखित तहरीर सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार चार फरवरी को प्रार्थी विपिन कुमार के पिता राजेन्द्र सिंह रोजाना की भांति अपने गांव शीतलवाडा से साइकिल से दूध कढाने के लिए ग्राम नगला डांडा की ओर जा रहे थे।जैसे ही मेरे पिताजी कैची की पुलिया के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए हुए बैठे गांव नगला डांडा निवासी राहुल पुत्र कैलाशी, ओमवीर पुत्र कैलाशी, अशोक पुत्र भगवान सिंह, विशाल पुत्र अज्ञात सहित दो अन्य अज्ञात व्यक्तियो सहित छह लोगो के द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में लिए अवैध असलहा से फायर करते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया।नामजदों के द्वारा की गई फायर से बचने के लिए मेरे पिता साइकिल छोडकर भागे।ग्राम नगला डांडा की तरफ कुछ दूरी पर वही गिर पडे।मै पीछे आ रहा था, हमलावरो से मैने पहचान कर उनसे आवाज देकर चिल्लाया तो वह लोग मेरे पिताजी पर फायर करते हुए खेतो की तरफ नगला डांडा की ओर भाग गए। यह घटना करीब समय सुबह छह बजे की है। मैने अपने पिताजी को देखा व हिलाया डुलाया लेकिन वह कुछ नही बोल पाए। पिता जी मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियों की तड-तडाहट से थर्राया वातावरण
क्षेत्र के गांव शीतलवाडा के बाहरी इलाके की ओर नगला डांडा की ओर से आ रहे श्यामपुर माइनर राजवाहे की कैची की पुलिया पर दिन दहाडे हुई साढे पांच के करीब हुई गोलीकांड के दौरान एक तरफ से चली गोलियों की तडतडाहट फायरिंग से वातावरण थर्रा गया। दिनदहाडे तडके साढे पांच बजे के करीब हुई दूधिया राजेन्द्र सिंह की हत्या के दौरान चली अंधाधुंध गोलियो की तडतडाहट से वातावरण गूंजयमान हो गया।दिन दहाडे तडके गांव के बाहर हो रही फायरिंग से गांव शीतलवाडा के ग्रामीणों में हडकंप मच गया।गोलियो के गूंजने की तडतडाहट की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड पडे।दिन दहाडे पांच बजे के करीब अंधेरे मे चली गोलियो की तडतडाहट के कारण ग्रामीण भी पूरी तरह से भयभीत होकर एक बारगी तो सोच में पड गए कि आखिर गांव के बाहर चल क्या रहा है।जब तक ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौडे तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से ही फरार हो गए।ग्रामीणो ने मौके पर पहुंचकर दूधिया के शव को रक्तरंजित अवस्था में देखा तो ग्रामीणो के अलावा म़ृतक के परिजनो की चीख निकल गई।
दूध के रूपये के लेन-देन को लेकर चल रहा नामजदों से विवाद
मृतक के परिजन व ज्येष्ठ पुत्र ने गांव नगला डांडा के रहने वाले कुछ नामजद लोगो से दूध के रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद होना बताया है।राजेन्द्र सिंह बघेल ग्राम पंचायत धुबई के माजरा शीतलवाडा में रहते है।राजेन्द्र सिंह अपनी धुबई ग्राम पंचायत के माजरा पडोसी गांव नगला डांडा से दूध संग्रहित कर खरीददारी करते है।राजेन्द्र सिंह के ज्येष्ठ पुत्र विपन कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि गांव नगला डांडा के सवर्ण समुदाय के कुछ नामजदो से दूध के कारोबार किए जाने के कारण पिता राजेन्द्र सिंह से रूपए के लेनदेन को लेकर वाद विवाद चल रहा था।इस मामले में कुछ दिनो पहले भी नामजद लोगो के साथ राजेन्द्र सिंह का वाद विवाद कहासुनी हो गई थी। आज उपरोक्त नामजदो ने अपने दो अज्ञात साथियो के साथ उनके पिता राजेन्द्र सिंह की हत्या कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page