
हाथरस 05 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला भूरा निवासी भाई-बहन को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर शातिरों ने करीब पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो उसने न्यायालय की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगला भूरा निवासी भगवती प्रसाद पुत्र गजाधर प्रसाद ने बनवारीलाल पुत्र यादराम निवासी गढ़ी तमन्ना, सौरभ दुबे निवासी गोमती नगर लखनऊ और कासिम निवासी सितारपुर रोड लखनऊ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार वह बनवारीलाल को पहले से जानता था। इसी का फायदा उठाते हुए बनवारीलाल अपने साथियों सौरभ दुबे और कासिम के साथ उसके घर आया और बताया कि वह उसके पुत्र भानू प्रताप और पुत्री ममता की ग्रामीण खाद्य एवं बीज सहकारी केंद्र उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इसके बदले छह लाख रुपये की मांग की गई और दोनों साथियों को विभाग का अधिकारी बताकर परिचय कराया गया। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने बेटे-बेटी के शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और फोटो ले लिए तथा अलग-अलग तारीखों में नगद और बैंक के माध्यम से रकम वसूल की। आरोपियों ने सितंबर 2022 में बेटे-बेटी के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। इसके बाद जनवरी 2023 में फर्जी वेतन चेक दिए गए, जो बैंक में जमा करने पर खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण बाउंस हो गए। जब पीड़ित ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि इस पूरे मामले की शिकायत उसने पहले पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः न्यायालय के आदेश पर अब तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।




















