सादाबाद 05 जनवरी । बिजलीघर मार्ग स्थित श्री गिरिराज धाम एवं खाटू श्याम मंदिर परिसर में श्री गिरिराज जी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर रविवार की सायं श्री गिरिराज मित्र मंडल के तत्वावधान में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में धर्म प्रेमीजन आयोजन में शामिल हुए।
कार्यक्रम के अनुसार सायं छह बजे श्री गिरिराज जी को दिव्य छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस दौरान विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण किया गया। छप्पन भोग में विविध प्रकार के पारंपरिक व्यंजन, मिष्ठान, फल-सामग्री एवं मेवे शामिल रहे। प्रसादी ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। शाम सात बजे मंदिर के समीप स्थित श्री महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन प्रारंभ हुआ। भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक कुंज बिहारी महाराज एवं मुकुल द्विवेदी ने अपनी सुमधुर भक्ति प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर धर्मप्रेमी पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे झूमते नजर आए। भजन संध्या के दौरान गिरिराज प्रभु की महिमा, राधा-कृष्ण की लीलाओं तथा भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लेते हुए जयकारों के साथ अपनी आस्था प्रकट की। आयोजन को लेकर गिरिराज भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। श्री गिरिराज मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजन शांतिपूर्ण एवं श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ।


















