हाथरस 21 अगस्त । श्री लेखराज सिंह प्रशिक्षण संस्थान का चतुर्थ स्थापना दिवस 20 जुलाई को संस्थान परिसर में बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा आमंत्रित गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद संस्थान के निदेशक श्री अंकुर कुमार जी ने संस्थान की स्थापना की यात्रा, उद्देश्यों और अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि “संस्थान का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में सशक्त बनाना है और हम इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक और कविता पाठ शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अमरेंद्र श्रीवास्तव (प्राचार्य) श्री लाल सिंह सुशीला देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मेंडू हाथरस और नीरज आईएएस अकेदमी के संस्थापक नीरज के शर्मा ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की और युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। अंत में संस्थान के प्राचार्य/प्रबंधक श्री अंकुर कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों की निरंतरता की बात कही। समारोह के पश्चात सभी अतिथियों तथा छात्र एवं छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।