
हाथरस (मुरसान) 08 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव नगला गजुआ के निकट ट्यूवबेलों से चोर आए दिन विद्युत केबलों को काटकर ले जा रहे हैं। चोरों के इस आतंक से क्षेत्र के किसान परेशान हैं। बुधवार को काफी संख्या में किसान मुरसान कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। प्रेम सिंह निवासी नगला गजुआ थाना हाथरस गेट का कहना है कि उनके खेत मुरसान कोतवाली की सीमा में आते हैं, प्रेम सिंह का कहना है कि हमारे खेत पर ट्यूबवेल से मंगलवार की रात को अज्ञात चोराें ने विद्युत केबल और कट आउट चोरी कर लिए हैं। इससे पहले हमारे खेत के राजकुमार, प्रीतम सिंह, हीरालाल, छीतर सिंह, कंचना सिंह, दिनेश आदि किसानों के ट्यूबवेलों से भी केबल चोरी हो चुकी हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने पहले कई बार कलेक्ट्रेट चौकी में की है, पर अभी तक चोरों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।










