Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 03 जुलाई। हाथरस सत्संग में भगदड़ के बाद 116 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। यूपी में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है। एटा मेडिकल कॉलेज में भी 27 लोगों के शवों को लाया गया था। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही इतनी संख्या में लाशों को देखकर सदमे में आ गया और उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गया। मृतक सिपाही एटा के क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात था। हादसे के बाद उसके मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई थी। जानकारी के मुताबिक सिपाही रवि यादव मुकरूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। हाथरस में भगदड़ के बाद जब शवों और घयलों को मेडीअक्ल कॉलेज लाया गया तो उसकी ड्यूटी वहां लगाई गई थी। लाशों के ढेर को देखने का सदमा रवि यादव बर्दाश्त नहीं कर सका और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई ।

जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक ‘सत्संग’ के दौरान भगदड़ में मरने वाले 116 लोगों में से अधिकांश की पहचान कर ली गई है। सत्संग में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु आए थे। भगदड़ स्थल की जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। इस हादसे में 116 लोगों की जान जा चुकी है। यह घटना ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान घटी। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है।

दुःखद दुर्घटना के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9259189726 तथा 9084382490 जारी किये गये हैं। 

इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी

  • आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
  • अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
  • आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
  • हाथरस कंट्रोल-9454417377
  • एटा कंट्रोल-9454417438
  • अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page