हाथरस 01 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई हाथरस के तत्वावधान में आज से आठ दिवसीय माता अहिल्याबाई होलकर छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ शहर के एम.एल.डी.वी. इंटर कॉलेज, आगरा रोड परिसर में किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई। उद्घाटन समारोह में नगर अध्यक्ष प्रो. डॉ. मृदुल दीक्षित (प्राचार्य, सरस्वती महाविद्यालय, हाथरस) ने छात्राओं को शिविर में समयबद्ध और सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती स्वेता चौधरी ने छात्राओं को भारत की महान नारियों के प्रेरणादायक जीवन प्रसंगों से अवगत कराते हुए कहा, “नारी को कमजोर नहीं, बल्कि साहसी और आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। विश्व भर में भारतीय नारी आज मिसाल बन चुकी है।”
प्रांत छात्रा सह प्रमुख जयललिता कुशवाहा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व कार्यक्रम संयोजक सुहाना खान, और नगर मंत्री व जिला मीडिया संयोजक आकाश शर्मा मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आकाश शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन 1948 से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर की देखरेख जिला प्रमुख श्री कुमुद गुप्ता ‘गुरु जी’ एवं जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा के मार्गदर्शन में की जा रही है। इस अवसर पर नगर सह मंत्री सूरज चौहान, नगर SFS संयोजक दिल राघव, वंदन शर्मा, पियूष लालसा, नृत्य शिक्षक नवीन कुमार, कृष्णा राणा, कार्यक्रम सह संयोजक चंचल कुशवाहा, जिला कला मंच संयोजक अमन सारस्वत सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में मौजूद रहे। शिविर के दौरान छात्राओं को योग, कराटे (नियुद्ध), गायन, ढोलक, हारमोनियम, इंग्लिश स्पीकिंग, सिलाई, मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग आदि विषयों में प्राथमिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही हर दिन 15 मिनट का बौद्धिक विकास सत्र भी आयोजित किया जाएगा। शिविर का समापन भी इसी परिसर में 8 दिन बाद भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।