
हाथरस 05 जनवरी । शहर की एक कॉलोनी निवासी युवती का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आहत और गुस्साई युवती ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तत्काल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। समय रहते उपचार मिलने से युवती की हालत में सुधार हुआ और स्वास्थ्य लाभ होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। मामले की जानकारी परिजनों द्वारा संबंधित लोगों को भी दी गई।




















