
हाथरस 31 जनवरी । हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोहाना चौकी के पास दिल्ली-टूंडला रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक हादसा हो गया। यहाँ ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण सूचना पाकर गोहाना चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने सबसे पहले ट्रैक से शव को हटाकर और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शुरुआती शिनाख्त के प्रयासों के बाद मृतका की पहचान गोहाना निवासी राजकुमार की पुत्री मोना उम्र 21 के रूप में हुई। शिनाख्त होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिवार के सदस्य मौके पर पहुँचे और घटना से गहरे सदमे में थे। मृतका के चाचा शीशपाल ने बताया कि राजकुमार का परिवार वर्तमान में सिंह नगला स्थित एक ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी करता है। मोना भट्टे से अपने पैतृक गाँव गोहाना जा रही थी, तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गई। उन्होंने बताया कि मोना तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। लगभग 6-7 महीने पहले ही मोना का रिश्ता तय हुआ था और घर में उसकी शादी की तैयारियाँ शुरू होने वाली थीं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। गोहाना चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा जा रहा है। मामले में जांच जारी है।
















