
हाथरस 18 जनवरी । चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दना में रविवार को मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पथराव तक पहुंच गया। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मनोज के मकान पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर जुगेंद्र पक्ष द्वारा गाली-गलौज करते हुए पथराव शुरू कर दिया गया। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार पथराव कर रहे लोगों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान पुलिस ने मौके से सोनू, पूजा और इंद्रवती को हिरासत में लिया। तीनों को थाने लाकर शांति भंग की धारा में चालान किया गया। उप जिलाधिकारी राज बहादुर ने सोनू और इंद्रवती को जेल भेज दिया, जबकि अन्य पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में 10 पुरुषों और 6 महिलाओं सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के मनोज को आई हल्की चोटों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
आपको बता दें कि मनोज सिंह द्वारा अपने मकान पर लेंटर डलवाया जा रहा था, जिसको लेकर गांव के ही दूसरे पक्ष से उनका पूर्व से विवाद चला आ रहा है। मनोज सिंह ने बताया कि विवाद के संबंध में उन्होंने पहले ही एसडीएम कोर्ट में शिकायती पत्र दिया था। कोर्ट के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी और 16 जनवरी को निर्माण कार्य कराने की अनुमति दी गई थी। आरोप है कि एसडीएम के आदेश दिखाने के बावजूद भी दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने। रविवार को जब लेंटर डलवाने का कार्य चल रहा था, तभी दूसरे पक्ष के जोगेंद्र सिंह एवं उनके परिवारजन मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध करते हुए उसे रुकवा दिया। विरोध करने पर आरोपित पक्ष ने छत से ईंट-पत्थरों से पथराव शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित मनोज का कहना है कि वह करीब 40 वर्षों से गांव में निवास कर रहा है और मकान जर्जर होने के कारण बारिश में छत से पानी टपकता था, इसलिए लेंटर कराना मजबूरी थी।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली चंदपा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की पुलिस से भी झड़प हो गई। इस दौरान चंदपा थाने की महिला पुलिसकर्मी मोनिका के हाथ में पत्थर लगने से चोट आ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सादाबाद, सदर कोतवाली, सहपऊ, महिला थाना पुलिस के साथ-साथ क्यूआरटी फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया। पुलिस ने मौके से सोनू, पूजा और इंद्रवती को हिरासत में लिया। वहीं पथराव की घटना का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मनोज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने जुगेंद्र पाल, सियाराम, श्यामसुंदर, दलवीर सिंह, मनोज, गनपति, राजवीर, रामवीर, ओमप्रकाश, संगीता, सरिता, नीलम, नहनी, शीला, अम्रवती और कुशलपाल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट के आदेश पर सोनू और इंद्रवती को जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि नजूल की भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट और पथराव हुआ था। स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पथराव में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

















