
हाथरस 18 जनवरी । हसायन थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय लड़की को नामजद बहला कर ले गया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को चंदन सिंह और मुलायम सिंह नामक दो लोग बहला कर ले गए है। किशोरी के पिता ने हसायन थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार, किशोरी 13 जनवरी को दोपहर एक बजे के लगभग खेत पर गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृृत कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

















