
हाथरस 18 जनवरी । सासनी कस्बे में नकली हार्पिक और लिजोल बेचने के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक दुकानदार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले में शिकायतकर्ता राहुल चंदेलिया, निवासी बी-15, पालिका, लोधी कॉलोनी, नई दिल्ली, ने बताया कि वह सेमिता लीगल एडवोकेट्स एंड सॉलिसिटर्स, नोएडा की कंपनी में जांचकर्ता के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि सासनी कस्बे में एक दुकानदार नकली हार्पिक व लिजोल बेच रहा है। सूचना पर सासनी पहुंचने पर उन्होंने पाया कि प्रदीप कुमार, निवासी मोहल्ला ब्रह्रमानंद, सासनी, अपनी दुकान पर हार्पिक और लिजोल के नकली उत्पाद बेच रहा था, जिससे रेकिट बेनकाइजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। जांच के दौरान दुकान से नकली उत्पाद बरामद किए गए। राहुल चंदेलिया ने बताया कि वह रेकिट बेनकाइजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नकली उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत हैं। उन्होंने इस संबंध में सासनी कोतवाली में तहरीर देकर दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

















