
हाथरस 14 जनवरी । हाथरस में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के ककोड़ी गांव में ठंड लगने से ढाई महीने की बच्ची गणिका (पुत्री अरविंद) की मौत हो गई। बुधवार को परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की ओपीडी और महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रोजाना लगभग सौ बच्चे खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. केपी सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकलने के बावजूद सुबह और रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी वजह से बच्चे इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को सर्दी से बचाकर रखें, उन्हें पूरे कपड़े पहनाएं और गर्म पानी से नहलाएं।













