
हाथरस 11 जनवरी । हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के परसारा गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में दोनों ओर से कुल छह लोग घायल हुए हैं। मौके पर पथराव भी हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आज परसारा गांव में कुछ दिनों पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी पुराने विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को एक पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें गांव के कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। हालांकि, समझौते के बजाय पंचायत में दोनों पक्ष फिर से आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और पथराव भी किया गया, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में शकुंतला पत्नी संजय, संजय पुत्र राम सिंह, राम बेटी, अंजू देवी और सर्वेश देवी पत्नी पप्पू सहित छह लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




















