
हाथरस 10 जनवरी । शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला का किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से विवाद हो गया। विवाद से आहत और गुस्से में आई महिला ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। महिला की हालत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में काफी देर तक चले उपचार के बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ, जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद परिवार में चिंता और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।



















