सादाबाद 10 जनवरी । मुख्यमंत्री और शासन के निर्देशों के मद्देनजर सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिंहा ने आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग बाईपास का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और जाम की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
विशेष रूप से विनोबा नगर चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया। इसके समाधान के लिए सड़क किनारे लगने वाली फल व अन्य ठेलियों को पीछे हटाने तथा सड़क पर सफेद पट्टियों के माध्यम से स्पष्ट चिन्हांकन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोहरे एवं अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जेब्रा क्रॉसिंग, सफेद व पीली पट्टियां तथा दिशा-सूचक बोर्ड लगाए जाएं। विनोबा नगर चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर अधिकारियों ने रणनीति भी बनाई। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से भी सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोड़ लेते समय पूरी सावधानी बरतें और चारों ओर देखकर ही मुड़ें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। हाईवे पर तीन ब्लैक स्पॉट के अलाव 11 अनधिकृत कट को बंद करने की शुरुआत पुलिस प्रशासन ने कर दी है। देर शाम कस्बे में हाइवे पर कई कट बंद कर दिए गए।



















