सिकंदराराऊ (हसायन) 06 जनवरी । हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव जाफराबाद में एक किसान ने आरोप लगाया है कि स्थानीय वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने उसके छूट प्रजाति के सफेदा (यूकेलिप्टस) के वृक्षों की कटाई के मामले में तीस हजार रुपए की अवैध वसूली की। पीड़ित किसान कोमल सिंह ने बताया कि उन्हें कई साल पहले एक बीघा जमीन आवंटित हुई थी, जिस पर उन्होंने लगभग पांच सौ छूट प्रजाति के सफेदा के वृक्ष लगाए थे। बाद में उन्होंने इन वृक्षों को पैसठ हजार रुपए में एक ठेकेदार को बेच दिया। कटाई के दौरान एक मजदूर घायल हो गया था, जिसे ठेकेदार ने आपसी सहमति से निपटा लिया। कोमल सिंह के अनुसार, जैसे ही वन विभाग को इस कटाई की जानकारी मिली, बीट प्रभारी, क्षेत्रीय महिला वनकर्मी और उड़न दस्ता के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें कार्यालय आने के लिए कहा। किसान ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन पर मुकदमा दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी देते हुए एक लाख रुपए की मांग की। बाद में बातचीत के दौरान अधिकारियों ने उनसे तीस हजार रुपए जबरन वसूल किए, लेकिन कोई आधिकारिक रसीद नहीं दी गई। कोमल सिंह अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं और आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले पर हाथरस के वनाधिकारी डीएफओ राकेश चंद्र यादव अवकाश पर होने के कारण अलीगढ़ के वन अधिकारी डीएफओ नवीन प्रकाश कश्यप ने कहा कि मामले की जांच कराए जाने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है।