सादाबाद 04 जनवरी । क्षेत्र के गांव गीगला निवासी 26 वर्षीय उमेश कुमार की शनिवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। उमेश हैदराबाद में वेल्डिंग मिस्त्री के रूप में कार्यरत थे। यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी ननिहाल दबरई मक्खनपुर (फिरोजाबाद) जा रहे थे और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत में उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव गीगला में उमेश के घर-परिवार में मातम छा गया। परिजन तत्काल फिरोजाबाद पोस्टमॉर्टम गृह के लिए रवाना हो गए। गांव में परिजन और ग्रामीण मृतक के शव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उमेश कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उनका एक छोटा पुत्र है। जवान बेटे की असामयिक मृत्यु से परिवार सदमे में है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।















