
हाथरस 25 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस निवर्तमान जिला महामंत्री संजय सक्सेना के प्रतिष्ठान पर उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं का निर्माण कर भारतीय जनता पार्टी को सशक्त आधार प्रदान किया। उन्होंने ‘चरैवेति चरैवेति’ के मंत्र के साथ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को एक वटवृक्ष के रूप में विकसित किया, जिसके मार्गदर्शन में आज कार्यकर्ता पूरे देश में भाजपा का परचम लहरा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन शहर महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय एवं दिनेश शर्मा द्वारा किया गया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर मोहन पंडित एडवोकेट, रमेश राजपूत, बंसी पंडित, प्रदीप गुप्ता, नरेंद्र ग्रोवर, विनोद चौधरी (बाल कल्याण समिति), दिलीप चौधरी, जितेंद्र प्रधान, मनोज शर्मा, हैप्पी आत्रेय, शिवम कुलश्रेष्ठ, दीपक माहौर, सुरेश चौधरी, गोविंद गुप्ता, अंकित गौड़ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















