
हाथरस 22 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी वर्ष 2016 में बदरपुर दक्षिण दिल्ली निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में 10 लाख रुपये खर्च किये थे। लेकिन ससुराल के लोग शादी में दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए, पति, ससुर, ननद, देवर अतिरिक्त दहेज में एक बुलट बाइक की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने लगे। इस बात की जानकारी विवाहिता ने अपने पिता को दी। पिता ने ससुरालीजनों को समझाया बुझाया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से वही मांग करने लगे। इस बीच विवाहिता ने एक बेटे को जन्म दिया। इस मामले की शिकायत दिल्ली थाने में भी की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे ससुराल के लोगों के हौशले बुलंद हो गए। आरोप है कि ससुर व देवर आये दिन विवाहिता के साथ अश्लील बातें व हरकतें करने लगे। इस बात की शिकायत अपने पति से की तो पति ने कुछ नहीं कहा। इस बात से नाराज होकर ससुर ने शराब के नशे में विवाहिता का हाथ पकड कर अपनी और गलत इरादे से खींचा। विवाहिता अपनी इज्जत बचाने के लिये अपने कमरे में आकर बंद हो गई। आरोप है कि ससुर को घर में पढने के लिये आने वाली छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए विवाहिता ने देखा तो शाम को अपने पति को फिर से ससुर की करतूत बताई, पति ने कहा कि अब तुम घर से चली जाओ, तुम इस घर में रहने लायक नहीं हो। इस बात से गुस्साए ससुराल के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। मारपीट की सूचना पर ससुराल पहुंचे पिता व अन्य लोगों के साथ भी ससुराल के लोगों ने अभद्रता की और साफ कह दिया कि जब तक अतिरिक्त दहेज में एक बुलट बाइक नहीं दोगे और हमारे घर की बातों को गुप्त नहीं रखेगी तो हम इसे जान से मार देंगे। अपने लड़के की दूसरी शादी कर लेंगे, यह कह कर ससुराल के लोगों ने विवाहिता को धक्के मार कर घर से निकाल दिया। अब इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।












