
हाथरस 22 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के विद्यापति नगर निवासी मनोज उर्फ छोटू पुत्र रुपेद कुमार ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वह रात को करीब 9.30 बजे अपने घर के बाहर बैठा था, तभी आरोपी राजीव पान्डेय पुत्र नाथ पान्डेय निवासी विद्यापति नगर आया और मनोज के साथ गाली गलौज करने लगा। इस बात का विरोध करने पर मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आई पत्नी के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












