
हाथरस 21 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी नीरज पुत्र डिगम्बर सिंह ने छह आरोपियों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि 20 दिसंबर 2025 को वह अपनी कार को लेकर अपने खेत से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में छोटू पुत्र वीर सिंह की बाइक खडी थी, उस बाइक को हटाने को कहा तो आरोपी छोटू उर्फ परसन्त ने का साइड वाला शीशा तोड़ दिया। आरोप है कि रात को करीब आठ बजे छोटू उर्फ परसन्त अपने साथ आकाश पौरुष, कालु, फौजी पुत्र गंगा, अवनीत पुत्र तरन पहलवान, शिवम पुत्र हरी शंकर लाठी डण्डे लेकर घर में घुस आए और नीरज व उसके छोटे भाई भूपेश के साथ लाठी डंडो व तमंचे की बट से मारपीट करने लगे। यहां बीच-बचाव में आई सचिन की मां गुड्डी देवी व पत्नी पूजा के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। हंगामा होने पर मोहल्ले के लोगों को मौके पर जमा होता देख आरोपी धमकी देकर चले गए। सूचना के बाद डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














