
हाथरस 21 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तुंदला में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब भाजपा सभासद सुरेश चौधरी निवासी इगलास अड्डा के बेटे विजय चौधरी ने अपने दोस्त संजय पुत्र हरवीर निवासी इगलास अड्डा के साथ मिलकर गांव में फायरिंग करते हुए गांव के ही युवक कुलदीप पुत्र मुरारी लाल के साथ मारपीट कर दी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग और मारपीट कर भाग रहे दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों के पास से दो तमंचे भी बरामद किए गए, जिन्हें उन्होंने छीन लिया और दोनों युवकों को एक घर में बंद कर ताला लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से दोनों युवकों को छुड़ाकर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित कुलदीप की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विजय चौधरी और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, तमंचों की बरामदगी को लेकर पुलिस उलझन में दिखाई दे रही है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दिखाए गए तमंचे वास्तव में आरोपियों के हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। दूसरी ओर, इस पूरे विवाद को सट्टे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आरोप है कि नशे में धुत आरोपियों ने अस्पताल में सट्टे की खाईबाड़ी की बात कही थी, हालांकि पुलिस इस दावे से इनकार कर रही है। इस संबंध में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तमंचों सहित पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।














