
हाथरस 20 दिसंबर | कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रघनियां निवासी लोकेश कुमार के डेढ़ महीने के बेटे की शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार रात में बच्चे की मां ने उसे दो बार दूध पिलाया था। शनिवार सुबह बच्चा अचेत अवस्था में मिला और उसमें कोई भी हलचल नहीं हो रही थी। घबराए परिजन सुबह करीब साढ़े छह बजे बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते हुए शव को लेकर घर लौट गए। डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर बच्चे की मौत का कारण स्वांस नली में दूध चले जाने की संभावना जताई है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।












