
हाथरस 20 दिसंबर | कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान के निकट स्थित बाबा भट्टे पर दीवार निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान निर्माण कार्य में लगी दो महिला मजदूर अचानक हुए हादसे का शिकार हो गईं। जानकारी के अनुसार प्रमिला पुत्री पतिमेंगन और करिश्मा पुत्री गौरी वहां मजदूरी कर रही थीं, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार का मलबा दोनों महिला मजदूरों पर गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। फिलहाल दोनों का उपचार जारी है और घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।












