सादाबाद 20 दिसबंर | क्षेत्र में घने कोहरे के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। एटा से ईसौंदा और सादाबाद से सहपऊ आने वाली 33 केवीए विद्युत लाइनों में फॉल्ट आने से सहपऊ और ईसौंदा के दो विद्युत उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ गांव अंधेरे में डूब गए।
घने कोहरे के कारण आवागमन में काफी परेशानी हुई। रात में तापमान 12 डिग्री से घटकर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। बिजली न होने के कारण सुबह लोगों को पानी के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। सुबह स्कूल वाहन न आने से अभिभावकों को थोड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी और कोहरे के मद्देनजर बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।












