हाथरस 20 दिसंबर | श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज में त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड शिविर का समापन समारोह उत्साह के सम्पन्न हुआ। स्काउट/गाइड बैंड की मधुर ध्वनि एवं ‘अतिथि हमारे बीच में स्वागत है श्रीमान् का’ के गगन-भेदी नारों से स्काउट/गाइड ने मुख्य-अतिथि सरस्वती इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य सत्यभान गुप्ता का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्य-अतिथि द्वारा स्काउट ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। स्काउट/गाइड द्वारा स्काउट/गाइड झण्डा गान की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त यतेन्द्र कुमार सक्सैना एवं रवेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा मुख्य-अतिथि, पूनम वाष्र्णेय प्रधानाचार्या, हर्षित गुप्ता (एड0) प्रशासनिक प्रमुख, धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला संगठन आयुक्त एवं डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त को स्कार्फ पहनाकर स्काउट/गाइड परिवार में सम्मलित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य-अतिथि सत्यभान गुप्ता ने स्काउटिंग को आदर्श जीवन-शैली बतलाते हुये कहा कि स्काउट सीमित संसाधन होते हुये जीवन की विषम परिस्थितियों से संघर्ष कर उन पर विजय प्राप्त करने का संकल्प है। भीषण गर्मी में जगह-जगह जल सेवा करना, युद्ध में घायल सैनिकों की प्राथमिक चिकित्सा करना, गुप्तचर बनकर राष्ट्र की सेवा करना, कुम्भ मेला, दाऊजी मेला, नौचन्दी मेला, बिन्द्य वासिनी मेला में खोये-पाये बच्चों को उनके परिवार से मिलाना, गंगा पर्व पर डूबते को बचाना, आपदा में अवसर तलाश करना, संकेत और खोज के चिन्हों के आधार पर संकेत भेजना और उन स्थानों पर पहुँचकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना, स्काउटिंग/गाइडिंग के विविध क्रियाकलाप हैं, जो उसे महान बनाते हैं। इस अवसर पर वंशिका वाष्र्णेय, सौम्या अग्रवाल, कीर्तिका, कीर्ति, साक्षी स्यानिया, खुशी शर्मा, अंश वाष्र्णेय, रोहित, युग गुप्ता, मोहित, देव गौतम, प्रांशु यादव, कृष्णा आदि द्वारा देश-भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसने दर्शकों का मन-मोह लिया। इस अवसर पर स्काउट/गाइड द्वारा उत्कृष्ट कोटि के टेंट बनाये गये, जिसमें बागवानी, देवालय, पुस्तकालय, वाचनालय, रसोईघर, स्नानघर, स्वच्छ जल सेवा एवं शौचालय की सुन्दर प्रस्तुति की गयी, जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया। टेंट सज्जा में कुनाल, प्राशु, ऋषभ, ओम, उज्वल, नीतेश, अभिनय, पार्थ, गोलू, हैप्पी, जतिन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके अतिरिक्त सभी स्काउट/गाइड को संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय, जीतू अरोरा, प्राची शर्मा, मौ0 दानिश, शिल्पी शर्मा आदि का सहयोग रहा। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने स्काउट/गाइड से अपेक्षा की कि वह त्रिदिवसीय कैम्प में प्राप्त ज्ञान एवं अनुभव को अपने जीवन-उपवन में उतारते हुये एक आदर्श नागरिक बनकर देश-सेवा के लिये समर्पित होंगे।
Check latest article from this author !
शनिवार (20/12/25) दर्शन श्री हनुमान जी महाराज, नवग्रह मंदिर हाथरस
December 20, 2025
नाली में पानी छोड़ने को लेकर विवाद, पति-पत्नी को पीटकर किया लहूलुहान
December 20, 2025
Related Posts
Recent Posts
शनिवार (20/12/25) दर्शन श्री हनुमान जी महाराज,
December 20, 2025
हाथरस के युवक से एयरपोर्ट में नौकरी
December 20, 2025
नाली में पानी छोड़ने को लेकर विवाद,
December 20, 2025
दीवार गिरने से दो महिला मजदूर घायल,
December 20, 2025
दूध पिलाने के बाद डेढ़ माह के
December 20, 2025
चंदपा पुलिस के लिए चुनौती बने चोर,
December 20, 2025
ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहाँ से लाखों की
December 20, 2025
Weather
Hathras
11:47 pm,
Dec 20, 2025
clear sky
23 %
1013 mb
9 mph
Wind Gust:
9 mph
Clouds:
6%
Visibility:
10 km
Sunrise:
6:39 am
Sunset:
6:20 pm
Weather from OpenWeatherMap











