
हाथरस 20 दिसम्बर । तहसील समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवीनाथ सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ तहसील परिसर में उपस्थित पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल ओढ़ाकर वितरित किए तथा उन्हें गुड़ भेंट कर राहत प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शीत लहर को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को समय से कंबल उपलब्ध कराए जाएं तथा सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रैन बसेरों और प्रमुख चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड से राहत से वंचित न रहे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और कंबल वितरण व अन्य राहत कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बरती जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि शीत लहर के दौरान संचालित राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और सभी अधिकारी लगातार निगरानी बनाए रखें। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम भी जाना।











