
हाथरस 19 दिसंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कथरिया निवासी मधू सिंह पत्नी राजू सिंह ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उसके गांव के ही नीरज, विमल पुत्र मक्खनलाल व श्यामवीर, बन्टी पुत्र मानिकचन्द्र बहुत आए दिन परेशान करते हैं। इन लोगों पर पहले भी केस चल चुके हैं। आरोप है कि यह लोग गांव के लोगों को डरा धमकाकर चौथ के रूप में पैसे हड़प कर शराव पी कर गांव में हर समय झगडा करते रहते हैं। पति प्राइवेट नौकरी करते है और अक्सर बाहर रहते हैं। आरोप है कि दीपावली पर पति घर आये तो ये सभी लोग पति से बोले कि चुपचाप हमारी सेवा पानी कर शराब व अन्य खर्चों के लिए पांच हजार रुपए दे, तू अच्छा खासा कमाता है। पति ने पैसे देने से मना कर दिया और घर के अन्दर आकर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। चीख पुकार पर मौहल्ले के तमाम लोग इकट्ठे हो गये। आरोपी जाते वक्त सोने की चैन खींच ले गए और तीनों लोगो ने लक्ष्मी मां के सामने से दो अंगूठी सोने की और 35 हजार रुपए उठा लिये। आरोपी धमकी देकर चले गए। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












