
हाथरस 19 दिसंबर । आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जूम मीटिंग हुई। जिसके माध्यम से आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गयी। जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल अधिकरी आयुष्मान भारत समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहपऊ एवं हसायन को छोडकर, जिला क्रियान्वयन इकाई के सदस्य बीपीएम, बीसीपीएम उपस्थित रहे। बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुधार के निर्देश दिए। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रतिदिन बनाये गये आयुष्मान कार्ड निर्धारित प्रारूप पर सायं 04:00 बजे प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने को कहा। ब्लॉक सासनी मुरसान एवं सहपऊ द्वारा प्रतिदिन बनाये गये आयुष्मान कार्ड की भ्रामक रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त की गयी, निर्देशित किया गया कि भविष्य में इसकी पुरानावृत्ति न हो। अगर ऐसा हुआ तो कार्यवाही करने की बात कही। बीपीएम सहपऊ आयुष्मान भारत योजना के रिपोर्ट सबंधी किसी भी प्रकार जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए। जिस पर बीपीएम सहपऊ से स्पष्टीकरण मांगा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहपऊ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन के प्रभारी चिकित्साधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे, इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण मांगा। ब्लॉक सिकदराराऊ ब्लॉक महो, ब्लॉक हसायन एवं शहरी क्षेत्र द्वारा प्रतिदिन की लाइन लिस्ट उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्यवाही की कड़ी चेतावनी दी। प्रत्येक आशा को प्रतिदिन पांच आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए गए। कार्य न करने वाली आशाओं की सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। आयुष्मान कार्ड अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने में किसी भी लापरवाही बरतने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।












