
हाथरस 19 दिसंबर । जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगातार दूसरे दिन भी खराब रही। इस कारण सीटी स्कैन कराने आए मरीजों ने परेशानी झेली। कई मरीज निराश होकर लौट गए। कुछ मरीजों को निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन कराने के लिए रुख करना पड़ा।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन 35 से 40 मरीजों के सीटी स्कैन होते हैं, लेकिन दो दिन से मशीन खराब होने के कारण मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। मशीन में तकनीकी खराबी एक दिन पहले यानि गुरुवार को आई थी, जिसके बाद से सीटी स्कैन बंद हो गए हैं। संबंधित एजेंसी और टेक्नीशियन को सूचित किया गया था, लेकिन शुक्रवार को भी यह खराबी दूर नहीं हो सकी। सीटी स्कैन कराने आए मरीजों को घंटों इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा। कई मरीजों ने मजबूरी में निजी अस्पताल में जाकर सीटी स्कैन के लिए जाना पड़ा। सीएमएस डॉ सूर्यप्रकाश ने मशीन खराब होने की जानकारी जिम्मेदारों को दी। टेक्नीशियन के पहुंचने के बाद शुक्रवार शाम तक मशीन की तकनीकी खराबी दूर हो जाएगी।












