
हाथरस 18 दिसंबर । अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर निवासी हरी सिंह पुत्र दाताराम ने कोतवाली सासनी में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उनका बेटा रवि कुमार अपने दोस्त शिवम कुमार पुत्र अरविन्द्र निवासी सिद्ध अलीगढ़ के साथ रिश्तेदारी में घूमकर गांव खुर्मपुर बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। जैसे ही वह सासनी नानऊ रोड़ पर गांव ऊतरा के पास पहुंचा तो सामने से तेज लापरवाही से आती बाइक के चालक ने ट्रैक्टर को ओवर टैक करते हुए सड़क के वायें ओर चल रही बेटे की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रवि व उसका दोस्त घायल हो गए। बेटे के पीछे चल रहे राजू निवासी चांदगढ़ी ने व उसके अन्य साथियों ने रुक कर घायलों को उठाया अस्पताल पहुंचाया। टक्कर मारने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ के प्राइवेट हॉस्पीटल ले गये। बेटा की गम्भीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया, इलाज के दौरान बेटे की 16 दिसबंर को दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्डम दिल्ली पुलिस ने कराया। शब के अंतिम संस्कार के बाद पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











